Time Management Tips In Hindi


Time Management Tips In Hindi


आज हम समय का सही उपयोग कैसे करे इसके लिए कुछ सुझाव


लिखतेे है जिनको पढकर आप अपने जीवन में बहुमूल्‍य समय को



 बचा सकते है और अपने कार्यो को और अच्‍छे तरीको से कर सकते



 है  


+समय हमारे जीवन में बहुत ही महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है समय वह वस्‍तु है जो एक एक 



पल में हमसे दूर होता ही जा रहा है जो कोई भी इसका प्रयोग सही तरह से नहीं करता है



उसका पूरा का पूरा जीवन खराब  ही रहता है तथा वह कभी एक सफल व्‍यक्ति नहीं बन 



सकता है   


किसी प्रतिष्‍ठत व्‍यकित ने मुझसे कहा था,  जो इन्‍सान समय को बर्बाद करता है समय उसे बर्बाद कर देता है

अगर हम अपने जीवन में किसी कार्य को करने के ि‍लिए अगर समय का सही प्रबंधन करते है तो हम उसे अपने पूरे जीवन के लिए जो कि हमारे लिए बहुत ही आवश्‍यक होता है उसका प्रबंधन ठीक प्रकार से क्‍यो नही करते है

हम सभी को जो समय ि‍मिला है वह  सीमित होता है इसलिए समय का महत्‍व समझे तथा इसे बर्बाद न करे। 

इसके ि‍लिए आपको कुछ बाते बताना चाहता हूॅ


१-  कल पर कोई काम को नहीं छोडना चाहिए - 


अक्‍सर लोगो की आदत यह होती है कि काम को कल कर लेंगे उनका वो कल कभी भी नही बाता है , उनका फार्मूला यह होता है कि आज करे सो कल कर कल करे सो परसो अभी पडे है बरसो। 

उनकी यह धारणा कतई गलत होती है जबकि होना यह चाहिए कि कल करे सो आज कर ।

कुछ लोगो ने तो प्रचलित मुहावरो के अर्थ को ही बदल कर रख दिया  है। हम सभी को एक बात समझ लेनी चाहिए ि‍कि काम को हमेशा तुरन्‍त  ही  करना  चाहिए ना कि उसे  आने  वाले कल  पर छोडना चाहिए।    


२- अपने कार्यो की लिस्‍ट बनानी चाहिए' 


हम सभी को यह चाहिए कि जो कार्य किये जाने वाले है उनकी एक ि‍लिस्‍ट बना लेनी चाहिए जिससे उनको करने के लिए काफी सुविधा होती है। 


३- पूरे दिन में  किये गये कामो को देखना 



हम जो भी काम पूरे दिन भर में करते है उनको एक बारे देखना चाहिए कि हमने को भी काम किऐ  है वो कैसे किए है उनके भीतर क्‍या कमीया रह गयी है उन पर विचार करना चाहिए 




सबसे जरूरी बात यह है कि दूसरे के कामो में अपनी टांग नहीं अडाना चाहिए




















  

Comments